Rohtak News: सर्जरी के बाद ब्लड इंफेक्शन और ठंड से 29 कुत्तों की मौत का अंदेशा

संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। पशु चिकित्सकों की टीम ने जेल रोड पर मृत मिले 29 कुत्तों की मौत प्रारंभिक तौर पर ठंड व रक्त में इंफेक्शन से होने का अंदेशा जताया है। हालांकि टीम ने कुत्तों में किसी जहरीले पदार्थ की संभावनाओं से भी इन्कार नहीं किया है। टीम ने सैंपल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट वीरवार को शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को सौंप दी। पशु चिकित्सकों का मानना है कि जिन कुत्तों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया उनमें से 25 की पहले से सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद कुत्ता काफी कमजोर हो जाता है। ऐसे में मौत का कारण ठंड व रक्त में इंफेक्शन हो सकता है। 20 कुत्तों के शव गली सड़ी अवस्था में भी थे जिससे अंदेशा है कि कुत्तों को एक से दो माह से यहां फेंका गया है।मामले में शिवाजी कॉलोनी थाने में पशु प्रेमी अरविंद वर्मा की शिकायत पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज है। जिले में यह पहला ऐसा मामला है जब एक ही जगह काफी संख्या में कुत्ते मृत मिले हों।----------------सर्जरी के बाद ब्लड इंफेक्शन व ठंड से कुत्तों की मौत का अंदेशा ही प्रारंभिक तौर पर अधिक नजर आ रहा है। सर्जरी के बाद कुत्ता कमजोर हो जाता है, मृत मिले कुत्ते भी काफी कमजोर थे। कुत्तों के हिस्टोपैथोलॉजिकल सैंपल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। -डॉ. कपिल, पशु चिकित्सक। व-------------नैन फाउंडेशन ने जांच कमेटी को लिखित में जवाब दिया है। इसे पढ़ने के बाद ही आगे कुछ कहा जाएगा। एसडीएम आशीष कुमार की अगुवाई में गठित कमेटी जांच कर रही है।-डॉ. आनंद शर्मा, निगम आयुक्त, रोहतक।पशुपालन विभाग के उप निदेशक को पत्र लिखा है और इसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी गई है। इसकी काॅपी शुक्रवार को मिलने पर आगामी कार्रवाई होगी। -आशीष कुमार, एसडीएम, रोहतक।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 03:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Rohtak News: सर्जरी के बाद ब्लड इंफेक्शन और ठंड से 29 कुत्तों की मौत का अंदेशा #News #SubahSamachar