Chamba News: प्री-लोक अदालत में पेश हुए 250 ट्रैफिक चालान

चंबा। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी डॉ. पार्थ जैन की अध्यक्षता में आयोजित प्री-लोक अदालत में मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत करीब 250 चालान मामलों की सुनवाई हुई। इनमें से 60 मामलों में वाहन चालकों ने मौके पर ही अपनी गलती स्वीकार करते हुए जुर्माना अदा किया। इन चालानों के तहत न्यायालय द्वारा कुल 52 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।जानकारी के अनुसार प्री-लोक अदालत के लिए न्यायालय द्वारा 250 मामलों में समन जारी कर अदालत में पेश होने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि लगभग 190 चालन के मामलों में आरोपी अदालत में पेश नहीं हुए। ऐसे में अदालत ने उनकी अगली सुनवाई की तिथि तय करते हुए उन्हें दोबारा समन जारी किए हैं।यह उल्लेखनीय है कि जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर समय-समय पर पुलिस और न्यायालय द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाती रही है। ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी सख्ती बरत रहा है। कई मौकों पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी स्वयं भी गाड़ियों की चेकिंग कर नियम तोड़ने वालों के चालान करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: प्री-लोक अदालत में पेश हुए 250 ट्रैफिक चालान #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar