वि:देश भेजने के नाम पर साढ़े 21 लाख ठगे
विदेश भेजने के नाम पर दो युवकों से साढ़े 21 लाख ठगे, केस दर्जसंवाद न्यूज एजेंसीखरड़। थाना सदर खरड़ सिटी पुलिस ने विदेश भेजने का झांसा देकर साढ़े 21 लाख रुपये ही ठगी करने के आरोप में एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान अंगराजप्रीत सिंह और निर्मल कौर निवासी खरड़ के रूप में हुई है।शिकायतकर्ता सुखविंदर सिंह और सुखबीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उक्त आरोपी एक कंप्यूटर सेंटर चलाते हैं। जब वह दोनों आरोपियों के पास कंप्यूटर की शिक्षा लेने के लिए पहुंचे तो इसके साथ ही उन्हें विदेश भेजने का झांसा देकर सुखविंदर सिंह से 10 लाख रुपये और सुखबीर सिंह से 11.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। रुपये लेने के बाद आरोपियों ने न तो उन्हें विदेश भेजा और न ही उनके पैसे लौटाए। सुखविंदर और सुखबीर ने अपने साथ हुई इस ठगी की शिकायत एसएसपी मोहाली को दी। एसएसपी की ओर से की गई जांच के बाद खरड़ सिटी पुलिस को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। एसएसपी के आदेश पर खरड़ सिटी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2023, 01:53 IST
वि:देश भेजने के नाम पर साढ़े 21 लाख ठगे #ThemAbroad #CaseRegistered #SubahSamachar