Delhi Crime: न्यू अशोक नगर में एनकाउंटर, स्पेशल सेल ने लॉरेन्स गैंग के दो बदमाश पकड़े; एक के पैर में लगी गोली
दिल्ली के न्यू अशोक नगर में स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में लॉरेंस गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। एक बदमाश का नाम कार्तिक जाखड़ है और दूसरे का नाम कविश है यह दोनों बदमाश यूएस में बैठे गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के गुर्गे हैं, जिनके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। स्पेशल सेल को उनके न्यू अशोक नगर इलाके में आने का इनपुट मिला था जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैप लगाया और इन्हें पकड़ने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर किया। जिसके जवाब में पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मार कर इन्हें काबू किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 06:01 IST
Delhi Crime: न्यू अशोक नगर में एनकाउंटर, स्पेशल सेल ने लॉरेन्स गैंग के दो बदमाश पकड़े; एक के पैर में लगी गोली #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #DelhiCrime #DelhiNewsToday #SubahSamachar