Panchkula News: दो करोड़ की लागत से 15 पार्कों का होगा कायाकल्प

माई सिटी रिपोर्टरपंचकूला। वार्ड नंबर 4 के 15 पार्कों का कायाकल्प होगा। इन पार्कों की मरम्मत पर नगर निगम करीब दो करोड़ रुपये खर्च करेगा। इनमें सेक्टर-8, 9 व 10 के पार्क शामिल हैं। शनिवार को नगर निगम इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों सहित स्थानीय पार्षद सोनिया सूद, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद ने पार्कों जायजा लिया। पार्षद सोनिया सूद ने बताया कि वार्ड के अंदर कुछ ऐसी जगह हैं, जिन्हें पार्क के रूप में नए सिरे से विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा 15 पार्कों में कुछ पार्क ऐसे हैं, जिनका वर्क टेंडर जारी कर दिया गया है। कुछ अभी पाइप लाइन में हैं। उन्होंने बताया कि जिन पार्कों का वर्क टेंडर जारी कर दिया गया है, उनका एक से दो सप्ताह के अंदर काम शुरू कर दिया जाएगा। सभी पार्कों में रिपेयर वर्क, रंग-रोगन व जरूरी काम करवाकर पार्कों को सुंदर बनाया जाएगा। सेक्टर-10 के तीन पार्कों का टेंडर खुलानगर निगम के जेई भूपेश कुमार ने बताया कि 26 मई को पंचकूला सेक्टर-10 के तीन पार्कों का टेंडर खुल गया है। इनमें मकान नंबर 382, 506, 909 नंबर के सामने स्थित पार्क हैं। इन पार्कों के मरम्मत और सौंदर्यीकरण पर करीब 29 लाख 88 हजार रुपये खर्च होगा। पार्षद सोनिया सूद ने स्थानीय लोगों को बताया कि सेक्टर-10 के तीन और पार्कों का टेंडर लगना है। नगर निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सोमवार तक टेंडर लग जाएगा। इस पर करीब 21 लाख 15 हजार रुपये खर्च होंगे।इन पार्कों बदलेगी सूरत-सेक्टर-9 के मकान नंबर 675, 1017 के पास स्थित पार्क पर करीब 21 लाख रुपये खर्च किया जाएगा-सेक्टर-10 में सेक्टर-9/16 के चौराहे पर स्थित पार्क को नए सिरे से डेवलप किया जाएगा- इस पर करीब 13 लाख रुपये खर्च होगा।-सेक्टर-8 के दो पार्क मकान नंबर 275 और 765 के पास स्थित पार्कों पर करीब 11 लाख 43 हजार रुपये खर्च किया जाएगा-सेक्टर-8 के मकान नंबर 718 के सामने स्थित पार्क का काम शुरू किया गया है। जिसमें पार्क की दीवार, फूटपाथ, नए गेट व पार्क का ग्रील लगाया जाएगा। इसपर करीब 12 लाख रुपये खर्च होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 28, 2023, 01:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ward park



Panchkula News: दो करोड़ की लागत से 15 पार्कों का होगा कायाकल्प #WardPark #SubahSamachar