Mandi News: शहर में अतिक्रमण, यातायात अव्यवस्था पर 15 चालान काटे
मंडी। शहर में बढ़ती अतिक्रमण समस्या और यातायात में हो रही बाधाओं को लेकर नगर निगम मंडी और पुलिस प्रशासन ने बुधवार को संयुक्त अभियान चलाया। नगर निगम आयुक्त कार्यालय में प्राप्त शिकायतों के आधार पर टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया और नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्ती दिखाई।निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि बुधवार से यदि किसी भी दुकान के बाहर सामान रखा पाया गया तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ चालान काटने के साथ-साथ सामान भी जब्त किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण के कारण आम लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।संयुक्त टीम ने चौहाटा बाजार, भूतनाथ गली और चंद्रलोक गली में विशेष निरीक्षण किया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 15 दोपहिया वाहनों के चालान काटे गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 23:50 IST
Mandi News: शहर में अतिक्रमण, यातायात अव्यवस्था पर 15 चालान काटे #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
