Kaithal News: जल्द शुरू होंगे पांच सेक्टरों के लिए 13 अलग कोर्स
जितेंद्र पांचालकैथल। कक्षा 10वीं या 12वीं पास करने के बाद समय या धन के अभाव में पढ़ाई छोड़ने वाले युवाओं को अब हताश होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे युवाओं अथवा विद्यार्थियों के लिए अब आईटीआई में तीन से छह माह के अल्प अवधि कोर्स कर रोजगार के द्वार खुलेंगे। विद्यार्थी आईटीआई में पांच सेक्टरों के लिए 13 अलग-अलग तरह के कोर्स कर सकेंगे। कोर्सों का समय तीन से लेकर छह महीने तक रहेगा। जल्द ही ये कोर्स शुरू होंगे।ये कोर्स कर सकेंगे इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में विद्यार्थियों को सहायक तकनीशियन, नेटवर्किंग व स्टोरेज सहायक तकनीशियन, इलेक्ट्रीशियल, फिल्ड तकनीशियन व मल्टी स्किल तकनीशियन का कोर्स करने की अनुमति मिली है। परिधान सेक्टर में सिलाई मशीन ऑपरेटर, सहायक फैशन डिजाइनर, आईटी सेक्टर में एसोसिएट डाटा एंट्री ऑपरेटर व डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स कर सकेंगे। पावर सेक्टर में लाइनमैन डिस्ट्रीब्यूशन तकनीशियन, डिस्ट्रीब्यूशन लाइनमैन व ब्यूटी एवं वेलनेस सेक्टर में सहायक हेयर डिजाइनर एवं स्टाइलिस्ट का कोर्स कर सकेंगे। कौशल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने संस्थान में पीएमकेवीवाई और सूर्या योजना के तहत होने वाले इन अल्प अवधि कोर्सों को स्वीकृति दे दी है। हालांकि विद्यार्थियों के लिए स्थान और उपकरण तो औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग उपलब्ध करवाएगा, लेकिन यहां से कोर्स करने का बाद उनका डिप्लोमा या फिर प्रमाण पत्र हरियाणा कौशल विकास मिशन उपलब्ध करवाएगा। यह डिप्लोमा या प्रमाण पत्र सब जगह मान्य होगा। इसके अलावा कोर्स के बाद विद्यार्थी स्वयं का निजी रोजगार भी स्थापित कर सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2023, 00:55 IST
Kaithal News: जल्द शुरू होंगे पांच सेक्टरों के लिए 13 अलग कोर्स #13DifferentCoursesForFiveSectorsWillStartSoon #SubahSamachar