जुबीन गर्ग मौत मामला: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने SIT पर उठाए सवाल, कहा- हिमंता से जुड़े लोगों की हो रही मदद
असम में प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की मौत को लेकर सियासी गर्मी बढ़ गई है। कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष गौरव गोगोई ने रविवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के करीबी होने के चलते एसआईटी मामले की जांच को सही दिशा में नहीं ले रही है। गोगोई का कहना है कि मृतक गायक के मौत के पीछे जुड़े आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है। गोगोई ने कहा कि राज्य सरकार ने विशेष जांच दल गठित किया ताकि श्यामकनु महांता और सिद्धार्थ शर्मा को बचाया जा सके, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उनका आरोप है कि ये दोनों मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और भाजपा के करीबी हैं। गोगोई ने कहा कि जांच के दौरान श्यामकनु महांता और सिद्धार्थ शर्मा से जुड़े सभी तथ्य सार्वजनिक किए जाने चाहिए। कुछ भी छुपाया नहीं जाना चाहिए। खबर अपडेट की जा रही है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:03 IST
जुबीन गर्ग मौत मामला: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने SIT पर उठाए सवाल, कहा- हिमंता से जुड़े लोगों की हो रही मदद #IndiaNews #National #ZubeenGarg #AssamPolitics #SitAssam #HimantaBiswaSarma #GauravGogoi #Neif #AssamCongress #AssamBjp #ShyamkanuMahanta #SiddharthaSharma #SubahSamachar