युवराज मौत मामला: 'बचाव दल ने बहुत लापरवाही दिखाई, मेरे बेटे को भगवान भरोसे छोड़ दिया', पिता का छलका दर्द
जलजमाव वाले गड्ढे में गिरने के बाद पुत्र ने काफी संघर्ष किया। पुत्र ने जल्दी बचाव के लिए लगभग दो घंटे का पर्याप्त समय और मौका दिया। लेकिन बचाव दल ने बहुत लापरवाही दिखाई और मेरे बेटे को भगवान भरोसे छोड़ दिया। जबकि युवराज को आसानी से बचाया जा सकता था। हम युवराज को तो कभी भी न्याय नहीं दिला सकते, क्योंकि वह कभी वापस नहीं आ सकता है। लेकिन यह जरूर चाहते हैं कि इस पूरे घटनाक्रम में हुई लापरवाही के लिए कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में कोई दूसरा युवराज इस तरह की त्रासदी न झेले। यह बातें सेक्टर-150 स्थित टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी में शनिवार को सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता के लिए आयोजित शोक सभा में उनके पिता राज कुमार मेहता ने नम आंखों से कही। युवराज के पिता ने भीगी आंखों के साथ कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण पुत्र युवराज की मौत पर उन सभी का धन्यवाद देना चाहते हैं। जिन्होंने जोरदार आवाज बुलंद की और उनके और उनके परिवार का साथ दिया। उनकी संवेदनाओं को ताकत दी। इस विषय को सही दिशा दी ताकी लापरवाह विभागों और उसके गैर जिम्मेदार स्टाफ को उचित सजा दिलाई जा सके। अपने बेटे की मृत्यु से बुरी तरह से टूट चुके थे, हतास हो चुका थे, लेकिन सभी लोगों ने पूरा साथ दिया। पुत्र के जीवन के साथ लापरवाही और खिलवाड़ को देश की जनता और सरकार तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया। उनका बेटा बहुत साहसी था। वह डिलीवरी ब्वॉय मोनिंदर को भी धन्यवाद देते है कि उसने किसी की परवाह न करते हुए नाले में छलांग लगाई और बेटे को ढूंढने और बचाने का प्रयास किया। यूपी सरकार शुक्रिया का भी कि उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए एसआईटी गठित की। वह चाहते हैं कि किसी भी स्थिति में गुनहगार को नहीं छोड़ा जाए और उन्हें उचित सजा मिले। देश की जनता, मीडिया और सोसाइटी के सभी निवासियों और स्थानीय प्रशासन को उनकी भावना और न्याय की इस यात्रा में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 16:19 IST
युवराज मौत मामला: 'बचाव दल ने बहुत लापरवाही दिखाई, मेरे बेटे को भगवान भरोसे छोड़ दिया', पिता का छलका दर्द #CityStates #Noida #GreaterNoidaNewsToday #YuvrajAccidentNoida #YuvrajDeathCase #SubahSamachar
