खेलों में अपनी प्रतिभा को चमकाएं युवा : नितिन तोमर

- कंकरखेड़ा स्थित स्पोर्ट्स प्लेनेट डिफेंस एकेडमी में पहुंचे अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ीसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। कंकरखेड़ा स्पोर्ट्स प्लेनेट डिफेंस एकेडमी में पहुंचे पूर्व भारतीय कबड्डी खिलाड़ी और इंडियन नेवी कबड्डी कोच नितिन तोमर ने कहा कि अब खेलो के क्षेत्र में भी युवा आगे बढ़ रहे हैं और इस क्षेत्र में कॅरिअर बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा अपनी क्षमताओं के अनुरूप प्रतिभा को चमकाएं।नितिन तोमर ने स्पोर्ट्स प्लेनेट में कबड्डी कोर्ट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अभिभावक भी बच्चों में खेलों की प्रतिभा को पहचाने और उनकी रुचि के अनुसार आगे बढ़ाने में मदद करें। केंद्र सरकार भी लगातार खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए काम कर रही है।उन्होंने इनडोर एकेडमी में कबड्डी, ताइक्वांडो, जूडो, ज़ुम्बा, एरोबिक, बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग, टेबल टेनिस और योगा सहित कई खेलों के कोर्ट देखें। एकेडमी में इन सभी का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से बातचीत की। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने कई खेल विधाओं में प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई कबड्डी प्रतियोगिता में कृष्णा पब्लिक स्कूल की बालक टीम ने बेहतरीन खेल कौशल दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। यहां निदेशक आदिल, आशीष सिरोही, अमित चौधरी, प्रिय चौधरी आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 17:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खेलों में अपनी प्रतिभा को चमकाएं युवा : नितिन तोमर #Kabaddi #Sports #Academy #Region #Sports #Planet #Khelo #He #SubahSamachar