Chamoli: कुनीगाड़ व मेहलचौरी में दहशत के प्रयाय बना गुलदार हुआ पिंजरे में कैद, कई मवेशियों को बनाया था निवाला
गैरसैंण के कुनीगाड़ व मेहलचौरी क्षेत्र में दहशत का प्रयाय बन चुके गुलदार को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गुलदार ने डेढ़ दर्जन मवेशियों को निवाला बनाया था। वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर 25 दिनों से वन विभाग की टीम रेस्क्यू का प्रयास कर रही थी। 25 जनवरी की देर रात रंगचौंड़ा में करीब नौ बजे के बाद गुलदार पिंजरे में कैद हुआ। Weather:आज पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार, मौसम की मार से राज्य में अब भी 31 मार्ग बंद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 13:17 IST
Chamoli: कुनीगाड़ व मेहलचौरी में दहशत के प्रयाय बना गुलदार हुआ पिंजरे में कैद, कई मवेशियों को बनाया था निवाला #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #ChamoliNews #Leopard #LeopardAttack #LeopardTranquilized #SubahSamachar
