नशाखोरी से बचकर रहें युवा : सहरावत

मोरना। कस्बा भोकरहेड़ी में अखिल भारतीय सहरावत खाप पंचायत में मंडल अध्यक्ष सतीश सहरावत ने कहा कि हमें एकजुट होकर देश को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। युवा देश की रीढ है। इसे नशाखोरी से बचकर रहना चाहिए। सुमित भोकरहेड़ी को युवा जिला अध्यक्ष और यूसुफपुर के विकास को जिला उपाध्यक्ष बनाया। कस्बा भोकरहेड़ी मोहल्ला नेहरू चौक स्थित चंद्रवीर सहरावत के आवास पर अखिल भारतीय सहरावत खाप की पंचायत हुई। राजवीर अमीन ने कहा कि कुरीतियां व नशाखोरी हमें विनाश की ओर ले जा रही है। नशे ने युवाओं को जकड़ रखा है। अगर इसकी रोकथाम ना हुई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। अगर कोई समाज सुधार का कार्य करता है तो हमें उसका विरोध नहीं करना चाहिए ,बल्कि उसका सहयोग करें। जिला अध्यक्ष मदन सिंह जड़ौदा ने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण अवश्य कराएं। शिक्षा अचूक हथियार है। जो हमें सम्मान, अधिकार और उन्नति देता है। खाप उपाध्यक्ष संजीव सहरावत ने बताया कि संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन कर पूर्व में मदन जड़ौदा अध्यक्ष, चंद्रवीर भोकरहेड़ी उपाध्यक्ष, सतीश युसुफपुर मंडल अध्यक्ष, सत्यवीर पुरबालियान महासचिव, राजेंद्र भगत बिटावदा जिला संयोजक, मंडल उपाध्यक्ष जसवीर बिटावदा, युवा महामंत्री अंकित भोकरहेड़ी को बनाया था। अब सुमित भोकरहेड़ी को युवा जिलााध्यक्ष व यूसुफपुर के विकास को जिला उपाध्यक्ष बनाया है। मौके पर खाप पदाधिकारियों ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने को शपथ ली। इस दौरान पंचायत में मास्टर वेद वीर सिंह, वेदपाल, नरेश मुखिया, अश्वनी, अंकुर, सनस वीर, धर्मपाल, इकबाल मास्टर, नीटा, अनुज मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Muzaffarnagar



नशाखोरी से बचकर रहें युवा : सहरावत #Muzaffarnagar #SubahSamachar