Indore: इंदौर में कार में पुजारी का शव मिला, सिर में लगी थी गोली, कांच तोड़कर खोला गेट

इंदौर के लसुड़िया क्षेत्र में एक युवक का शव कार में पड़ा मिला। उसके सिर में गोली लगी थी और पिस्टल भी कार में ही पड़ी थी। पुलिस ने कांच तोड़कर गेट खोला और शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया। मृतक सतीश शर्मा मंदिर में पुजारी था और पूजा का सामान लेने का बोल कर घर से निकला था। पुलिस पता लगा रही है कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। इंदौर के महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह सतीश शर्मा का शव एक कार में मिला। कार कॉलोनी के सूने हिस्से में खड़ी थी। कार अंदर से लॉक थी और जिस पिस्टल से सतीश को गोली लगी, वह भी कार में ही थी। पुलिस क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सतीश के दो बच्चे हैं। वह अपनी पत्नी से रात को पाटनीपुरा से पूजा का सामान लेकर आने का बोलकर निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों ने ही पुलिस को सूचना दी। सुबह पांच बजे पुलिस को कार नजर आई और देखा तो उसमें सतीश का शव था। सतीश मूलतः अशोक नगर के थे और कुछ वर्षों पहले इंदौर आकर बस गए थे। पुलिस यह पता करने में जुटी है कि उसकी किससे पुरानी रंजिश थी। पारिवारिक विवाद के एंगल से भी जानकारी जुटाई जा रही है। परिजनों ने पारिवारिक विवाद को लेकर कोई वजह नहीं बताई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 05:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: इंदौर में कार में पुजारी का शव मिला, सिर में लगी थी गोली, कांच तोड़कर खोला गेट #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar