Panipat News: झगड़े के बाद युवक ने ड्रेन में लगाई छलांग

सनौली। जालपाड़ गांव में सुबह एक युवक ने कहासुनी के बाद तनाव में आकर शाम को ड्रेन नंबर दो में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय सुधीर की एक युवक से किसी बात पर गांव में कहासुनी हो गई। दो घंटे तक युवक उस विवाद को लेकर तनाव में गली में घूमता रहा। उसके बाद उसने गांव से लगती ड्रेन नंबर दो में छलांग लगा दी। युवक को ड्रेन में डूबते देख आसपास खड़े युवकों ने शोर मचाया। साथ ही इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण ड्रेन किनारे पहुंचे और उसकी तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। यूपी के तीन गोताखोरों की टीम उसकी तलाश करने में जुटी रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: झगड़े के बाद युवक ने ड्रेन में लगाई छलांग #YouthJumpsIntoDrainAfterFight #SubahSamachar