ललितपुर: शराब ठेका हटवाने की मांग को लेकर डीएम के आवास पहुंची महिलाएं, धरना-प्रदर्शन के बाद मंडलायुक्त को बताई पीड़ा
जाखलौन क्षेत्र के ग्राम जीरोन निवासी महिलाएं बड़ी संख्या में मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचीं, जहां उन्होंने गांव से शराब की दुकान हटाने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। जबकि उसी दौरान कलक्ट्रेट सभागार में मंडलायुक्त की बैठक चल रही थी। जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी बाहर आए पहुंचे और महिलाओं की समस्या को सुना। महिलाओं ने कहा कि उनके गांव में शराब का ठेका खुला है उसे गांव के बाहर किया जाए। गांव के लोग शराब पीकर अपने घर की महिला से अभद्रता कर मारपीट करते हैं, इससे वह तंग आ चुकी हैं। जानकारी मिलने पर कलक्ट्रेट में मौजूद आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी आ गईं और आश्वासन दिया कि दो महीने बाद शराब का ठेका खत्म हो जाएगा। इसके बाद वहां ठेका नहीं किया जाएगा, लेकिन महिलाएं नहीं मानीं उन्होंने जिलाधिकारी से मिलने की बात कही। अधिकारियों ने समझाया कि डीएम अभी नहीं मिल पाएंगे,लेकिन महिलाओं ने एक नहीं सुनी और चिल्ला चिल्लाकर अपनी पीड़ा बयां करते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय के अंदर पहुंच गईं और कार्यालय के अंदर ही बैठकर धरना देने लगीं। यह देख एसडीएम तत्काल डीएम कक्ष में पहुंचे और महिलाओं को काफी समझाया बुझाया, लेकिन महिलाएं जिलाधिकारी से मिलने के लिए ही अड़ी रहीं। इस पर पुलिस भी वहां पहुंच गईं और महिलाओं को किसी प्रकार आधा घंटा बाद डीएम कार्यालय से बाहर निकाला। इस दौरान किसी ने वहां मौजूद एक अधिकारी को ही जिलाधिकारी बता दिया, जिस पर कुछ महिलाओं ने मोबाइल पर डीएम की फोटो दिखाते हुए उनसे झूठ न बोलने की बात कहते हुए कहा कि हमल लोग डीएम से मिलेंगी। इसके बाद कार्यालय से बाहर निकलकर फिर महिलाए कलक्ट्रेट परिसर में धरना पर बैठी रही। उन्हें डीएम के आवास पर होने की जानकारी मिली तो महिलाएं आवास पर पहुंच गईं और यहां डीएम आवास के गेट पर ही अधिकारियों के बाहर निकलने का इंतजार करने लगीं। इसी दौरान कुछ ही देर में जब मंडलायुक्त अपनी गाड़ी में बाहर निकले तो महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। मंडलायुक्त ने उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद महिलाएं लौट गईं। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक महिलाओं ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर पुष्पा, संगीता, रानो, सुखवती, रचना देवी, विमला, रामढकेली, अनीता, हरकुंवर अभिषेक, अंकित, अमित, सचिन समेत पचास से अधिक महिलाएं शामिल रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 16:25 IST
ललितपुर: शराब ठेका हटवाने की मांग को लेकर डीएम के आवास पहुंची महिलाएं, धरना-प्रदर्शन के बाद मंडलायुक्त को बताई पीड़ा #SubahSamachar
