Una News: सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
अंब (ऊना)। उपमंडल अंब के तहत नंदपुर पुल के पास रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग 6 बजे अंब-ऊना मार्ग पर नंदपुर पुल के समीप हादसा उस वक्त हुआ जब एक मोटरसाइकिल ऊना की तरफ जा रही थी। जिसे मदन शर्मा पुत्र अमी चंद, निवासी अपर अंदौरा चला रहा था। उसे ऊना की तरफ से आ रही एक तेज़ रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से भाग हो गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए मोटरसाइकिल चालक मदन शर्मा को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 23:35 IST
Una News: सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
