युवराज की मौत: बचाव में क्यों हुई देरी? एसआईटी के सवालों पर लड़खड़ाई कई की जुबान; 125 अधिकारियों के बयान दर्ज
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में पानी से भरे गड्ढे में मदद नहीं मिलने से डूबे सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) की तफ्तीश जारी है। शुक्रवार को एसआइटी ने एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवानों से लेकर प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के बयान दर्ज किए। देर रात तक 125 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए। इसके पहले एसआईटी ने इन विभागों से सवालों पर जवाब मांगे थे। अब बयान और सवालों के जवाब के आधार पर निष्कर्ष निकालकर एसआईटी मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपेगी। शुक्रवार को बयान दर्ज कराने पहुंचे कई जिम्मेदारों की जुबान एसआईटी के अधिकारियों के सामने लड़खड़ा गई। वहीं कई अधिकारी पसीने से तरबतर दिखे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 07:04 IST
युवराज की मौत: बचाव में क्यों हुई देरी? एसआईटी के सवालों पर लड़खड़ाई कई की जुबान; 125 अधिकारियों के बयान दर्ज #CityStates #Noida #UttarPradesh #NoidaAccident #SubahSamachar
