Una News: वाईएफसी पंजावर रेड ने जीता लायंस कप 2025

पंडोगा (ऊना)। हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंडोगा में चार दिवसीय लायंस क्लब फुटबाल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। कड़े मुकाबलों के बाद वाईएफसी रेड पंजावर और वाईएफसी पंडोगा की टीमें फाइनल मुकाबले में पहुंची। फाइनल मैच में दोनों टीमों में कड़ी टक्कर हुई लेकिन वाईएफसी रेड पंजावर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2-0 की लीड बनाई और लायंस कप 2025 अपने नाम किया। जानकारी के अनुसार रविवार को प्रतियोगिता के तीन मुख्य मुकाबले खेले गए। इसमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल शामिल रहा। पहला सेमीफाइनल वाईएफसी खड्ड और वाईएफसी रेड पंजावर में हुआ। यह मैच रेड पंजावर ने 2-0 से अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मुकाबला वाईएफसी पंडोगा और लायंस क्लब पंडोगा के मध्य खेला गया। वाईएफसी पंडोगा ने यह मुकाबला 1-0 से अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया। शाम चार बजे शुरूहुए फाइनल मुकाबले में रेड पंजावर ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दो गोल दागे और लायंस कप 2025 प्रतियोगिता अपने नाम की। रविवार को खेले फुटबाल मुकाबलों में एएसपी ऊना संजीव भाटिया, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत राणा और इफको ऊना के क्षेत्रीय प्रबंधक माशोक अहमद मुख्य अतिथि रहे। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने कहा कि उन्हें खुशी है कि क्षेत्र के युवा खुद आगे आकर ऐसे आयोजन करवा रहे हैं। खेल युवाओं को बुरी आदतों से दूर रखने का सबसे अच्छा विकल्प है। आयोजक कमेटी के प्रधान रामपाल पाली ने कहा कि प्रतियोगिता शानदार तरीके से संपन्न हुई। कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन में रहते हुए शानदार खेल दिखाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 23:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: वाईएफसी पंजावर रेड ने जीता लायंस कप 2025 #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar