Bareilly News: एक्सरे निशुल्क होता है... इस तरह के बोर्ड परिसर में लगवाएं
बरेली। तीन सौ बेड अस्पताल और मानसिक चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवा का हाल जानने के लिए बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में एक्सरे निशुल्क होता है, इसके बोर्ड लगाएं। इससे मरीजों से होने वाली वसूली बंद होगी।तीन सौ बेड अस्पताल में मरीजों का पर्चा और दवा वितरण काउंटर का जायजा लेकर ओपीडी पहुंचे। कतार में लगे मरीजों से बातचीत की और सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह को सभी चिकित्सकों के कक्ष के बाहर उनके नाम, किस रोग के चिकित्सक हैं लिखवाने के निर्देश दिए। सीटी स्कैन यूनिट के बाहर निशुल्क जांच की सुविधा लिखवाने के निर्देश दिए। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 03:05 IST
Bareilly News: एक्सरे निशुल्क होता है... इस तरह के बोर्ड परिसर में लगवाएं #X-rayIsFree...GetSuchBoardsInstalledInThePremises #SubahSamachar