World Pneumonia Day 2025: हर साल लाखों मासूमों की जान ले रही है निमोनिया, इन लक्षणों पर दें गंभीरता से ध्यान

हाल के वर्षों में कई प्रकार की घातक बीमारियों का खतरा बच्चों में भी तेजी से बढ़ता हुआ देखा गया है। मेडिकल साइंस की प्रगति और प्रभावी उपचारों के चलते पहले की तुलना में अब बाल मृत्यु दर में कमी तो आई है पर कुछ बीमारियां अब भी गंभीर चिंता का कारण बनी हुई हैं। बच्चों में निमोनिया की समस्या उनमें से एक है। मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक निमोनिया दुनियाभर में बच्चों की मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक बना हुआ है। रोकथाम और उपचार की उपलब्धता के बावजूद यह हर साल किसी भी अन्य संक्रामक रोग की तुलना में सबसे ज्यादा बच्चों की जान लेता है। यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार, निमोनिया से हर साल पांच वर्षसे कम उम्र के 7 लाख से ज्यादा बच्चों की मौत हो जाती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को इस बीमारी से बच्चों को बचाए रखने के उपाय करते रहने के लिए माता-पिता को सावधान करते हैं।निमोनिया के खिलाफ लड़ाई में दुनिया को एक वार्षिक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से हर साल 12 नवंबर को वर्ल्ड निमोनिया डे मनाया जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 15:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Pneumonia Day 2025: हर साल लाखों मासूमों की जान ले रही है निमोनिया, इन लक्षणों पर दें गंभीरता से ध्यान #HealthFitness #National #WorldPneumoniaDay2025 #Pneumonia #PneumoniaRelatedDeaths #PneumoniaSymptoms #वर्ल्डनिमोनियाडे #निमोनिया #निमोनियासेबचाव #SubahSamachar