Updates: फ्रांस में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, 200 गिरफ्तार; EU ने इस्राइल पर प्रतिबंध की मांग की
जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) चार अक्तूबर को निवर्तमान प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा की जगह नए नेता का चुनाव करेगी। यह चुनाव एक सरलीकृत मतदान प्रक्रिया के बजाय औपचारिक प्रतियोगिता के बाद होगा। एलडीपी के एक वरिष्ठ सांसद ने कहा कि वित्त विशेषज्ञ व दक्षिणपंथी साने ताकाइची ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दूसरी तरफ, कृषि मंत्री शिंजिरो कोइजुमी ने भी ताल ठोंकी है। वह पूर्व प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइजुमी के पुत्र हैं। इनके अलावा तीन और प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है, लेकिन औपचारिक रूप से दावेदारी फिलहाल किसी ने भी नहीं पेश की है।प्रतियोगिता के पहले दौर में डाइट में प्रत्येक एलडीपी सांसद एक वोट डालता है और पार्टी के सभी सदस्यों की पसंद को डाइट सदस्यों के वोटों के बराबर अनुपात में विभाजित किया जाता है ताकि परिणाम पार्टी सदस्यों के व्यापक विचारों को प्रतिबिंबित करे। ताकाइची और कोइजुमी सितंबर 2024 में नेतृत्व की दौड़ में भाग ले चुके हैं और क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे थे। इसमें इशिबा ने जीत हासिल की थी। सरकार के शीर्ष प्रवक्ता के एक करीबी सूत्र के अनुसार, अन्य संभावित उम्मीदवारों में पूर्व विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोटेगी और मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी भी शामिल हैं। कांगो में विद्रोहियों ने अंतिम संस्कार में शामिल 100 लोगों की हत्या की पूर्वी कांगो में एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स के विद्रोहियों ने एक अंतिम संस्कार के दौरान 100 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। इसे इस्लामिक स्टेट समर्थित समूह की ओर से किया गया सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। स्थानीय प्रशासक मैकेयर सिविकुनुला ने बताया कि यह हमला सोमवार रात उत्तरी किवु प्रांत के लुबेरो क्षेत्र के नतोयो में हुआ। विद्रोहियों ने शोक समारोह में शामिल होने आए लोगों पर चाकू से हमला किया और गोलियों से भून दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 10, 2025, 03:11 IST
Updates: फ्रांस में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, 200 गिरफ्तार; EU ने इस्राइल पर प्रतिबंध की मांग की #World #International #SubahSamachar