World Update: मैक्सिको में बारिश-भूस्खलन से मौतों की संख्या 64 तक पहुंची, इस सप्ताह वॉशिंगटन जाएंगे जेलेंस्की
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की इस सप्ताह संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरा करेंगे। इस दौरान वे यूएस से लंबी दूरी के हथियारों की संभावित आपूर्ति और अन्य सुरक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है कि वे कीव को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें भेज सकते हैं। जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप से उनकी मुलाकात शुक्रवार तक हो सकती है। इसके अलावा वे रक्षा और ऊर्जा कंपनियों, साथ ही कांग्रेस के सदस्यों से भी मिलेंगे। डब्ल्यूएचओ ने जारी किया स्वास्थ्य परामर्श विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को भारत के कई राज्यों में प्रतिबंधित तीन ब्रांड के जहरीले कफ सिरप के बारे में स्वास्थ्य परामर्श जारी किया। संगठन ने अधिकारियों से आग्रह किया कि तीनों प्रतिबंधित सिरप में से किसी के मिलने पर एजेंसी को सूचित करें। स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि प्रभावित दवाइयां कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रिलाइफ के विशिष्ट बैच का निर्माण श्रीसन फार्मास्युटिकल्स, रेडनेक्स फार्मास्युटिकल्स और शेप फार्मा करती है। ये जहरीले कफ सिरप संभावित रूप से जानलेवा बीमारी का भी कारण बन सकते हैं। भारत के स्वास्थ्य प्राधिकरण, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने डब्ल्यूएचओ को बताया कि पिछले हफ्ते भारत में 5 साल से कम उम्र के 17 बच्चों की ये सिरप पीने से मौत हो गई थी। सीडीएससीओ ने कहा कि इनमें से कोई भी दूषित दवा भारत से निर्यात नहीं की गई है और अवैध निर्यात का कोई सबूत नहीं है। मैक्सिको में भयंकर बारिश और लैंडस्लाइड से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 64 पिछले सप्ताह मैक्सिको में हुई भयंकर बारिशों के कारण मृतकों की संख्या सोमवार तक 64 हो गई, जबकि 65 लोग अभी भी लापता हैं। भारी वर्षा के कारण कई नदियां उफान पर आ गईं और लैंडस्लाइड से कई गांवों का संपर्क कट गया। मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबॉम की दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में सिविल डिफेंस कोऑर्डिनेटर लौरा वेलाज़क्वेज़ अल्ज़ुआ ने बताया कि बचाव अभियान अब उन समुदायों तक भी फैलाया जा रहा है, जो पहले पहुंच से बाहर थे। काठमांडू एयरपोर्ट पर 11 किग्रा से ज्यादा गांजा लेकर तीन भारतीय गिरफ्तार त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास 11 किलो 275 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार भारतीय यात्रियों की पहचान सलीम इब्राहिम अंसारी (50), रेहान मोहम्मद अजाज़ शेख (24) और ज़ैनब बशीर (32) के रूप में हुई है। नेपाल पुलिस के एक बयान के अनुसार, ये तीनों बैंकॉक से एयर एशिया की फ्लाइट से रविवार दोपहर काठमांडू पहुंचे थे। फिलहाल बरामद गांजा और आरोपियों को आगे की जांच के लिए नेपाल पुलिस के नार्कोटिक ड्रग्स ब्यूरो के हवाले कर दिया गया है। IAEA ने जापोरिज़्ज़िया नाभिकीय संयंत्र के लिए स्थानीय युद्धविराम की मांग की संयुक्त राष्ट्र के नाभिकीय निगरानी संगठन (IAEA) ने यूक्रेन और रूस से अपील की है कि वे स्थानीय युद्धविराम पर सहमति दें ताकि जापोरिज़्ज़िया परमाणु संयंत्र को बाहरी बिजली से फिर से जोड़ा जा सके। यह संयंत्र रूस के नियंत्रण वाले क्षेत्र में स्थित है और फिलहाल कार्यरत नहीं है, लेकिन इसके छह बंद रिएक्टर और खर्चीली ईंधन की ठंडक बनाए रखने के लिए भरोसेमंद बिजली की जरूरत है, ताकि कोई गंभीर परमाणु दुर्घटना न हो। संयंत्र 23 सितंबर से डीजल जनरेटर पर चल रहा है, जब इसकी अंतिम बाहरी बिजली लाइन टूट गई थी। दोनों पक्षों ने इस हमले के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। IAEA ने बार-बार संयंत्र की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की है। चीन के दर्जनों भूमिगत चर्च पादरी हिरासत में लिए गए चीन में पुलिस ने देश के सबसे बड़े चर्चों में से 30 भूमिगत पादरियों को हिरासत में लिया गया है। एक चर्च प्रवक्ता और रिश्तेदारों ने बताया कि यह 2018 के बाद से ईसाइयों पर सबसे बड़ी कार्रवाई है।पिछले हफ्ते बीजिंग द्वारा दुर्लभ मृदा निर्यात नियंत्रणों में नाटकीय रूप से विस्तार करने के बाद चीन-अमेरिका के बीच नए सिरे से तनाव बढ़ने के बीच ये गिरफ्तारियां हुईं। इन गिरफ्तारियों की अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने निंदा की और तत्काल रिहाई की मांग की। प्रवक्ता सीन लॉन्ग ने बताया, जायन चर्च के संस्थापक पादरी जिन मिंगरी को दक्षिणी शहर बेइहाई स्थित उनके घर पर हिरासत में लिया गया। उनकी बेटी ग्रेस जिन ने भी इसकी पुष्टि की। खैबर पख्तूनख्वा के नए सीएम बने सुहैल विपक्ष का बहिर्गमन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार सुहैल अफरीदी को सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का नया मुख्यमंत्री चुना गया। हालांकि इस दौरान विपक्ष ने सदन से बहिर्मगन किया। प्रांत विधानसभा के अध्यक्ष बाबर सलीम स्वाती ने विपक्ष के बहिर्गमन के बावजूद मतदान की प्रक्रिया जारी रखी। अफरीदी को 145 में से 90 वोट मिले, जबकि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) बीएमएलएन और पीपीपी के उम्मीदवारों को कोई वोट नहीं मिला। पार्टी के संस्थापक इमरान खान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अफरीदी ने कहा, उन्होंने साधारण से कार्यकर्ता, राजनीति से कोई पारिवारिक संबंध नहीं रखने वाले शख्स को मुख्यमंत्री चुना। रूस ने युद्ध नहीं रोका तो यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देंगे : ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूस को चेतावनी दी कि यदि वह यूक्रेन के साथ लंबे समय से जारी युद्ध को समाप्त नहीं करता है तो अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइल दे सकता है। ट्रंप ने इस्राइल जाते समय एयरफोर्स-वन विमान में पत्रकारों से कही। वह बोले, मैं कहूंगा कि अगर यह युद्ध नहीं समाप्त होता तो मैं उन्हें टॉमहॉक भेजूंगा। टॉमहॉक बेहतरीन हथियार है, बेहद आक्रामक हथियार। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, मैं उनसे कहूंगा कि अगर युद्ध समाप्त नहीं हुआ तो हम ऐसा कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि हम ऐसा न करें और ये भी हो सकता है कि हम ऐसा करें। मुझे लगता है कि यह बात रखनी चाहिए। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने उस बातचीत में टॉमहॉक मिसाइल भेजने की संभावना का जिक्र किया था। द. कोरिया में जिनपिंग से मिलेंगे ट्रंप, सुलझ सकता है टैरिफ मुद्दा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने के अंत में दक्षिण कोरिया में चीनी नेता शी जिनपिंग से मिलने के लिए तैयार हो गए हैं। दोनों पक्ष टैरिफ खतरों और निर्यात नियंत्रण पर तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे। यह जानकारी सोमवार को अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने दी। दरअसल, यह ताजा विवाद बृहस्पतिवार को चीन की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें उसने दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर नियंत्रण को नाटकीय रूप से बढ़ाने की बात कही थी। इसके बाद शुक्रवार को ट्रंप ने तीखा पलटवार किया, जिससे बाजार और दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच के रिश्ते बिगड़ गए। बेसेंट ने कहा कि सप्ताहांत में दोनों पक्षों के बीच पर्याप्त बातचीत हुई और आगे और बैठकें होने की उम्मीद है। बेसेंट ने फॉक्स बिजनेस नेटवर्क के साथ साक्षात्कार में कहा, हमने तनाव को काफी हद तक कम कर दिया है। उम्मीद है कि इस बैठक में टैरिफ व निर्यात का मुद्दा सुलझेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 02:12 IST
World Update: मैक्सिको में बारिश-भूस्खलन से मौतों की संख्या 64 तक पहुंची, इस सप्ताह वॉशिंगटन जाएंगे जेलेंस्की #World #International #SubahSamachar