World: फ्रांस ने फलस्तीन को दी स्वतंत्र देश की मान्यता, इस्राइल-अमेरिका नाराज; म्यांमार में भूकंप के झटके
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फलस्तीन को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने का फैसला किया है, जिससे गाजा में जारी युद्ध के बीच दो-राष्ट्र समाधान (इस्राइल और फलस्तीनदो अलग देश) की मांग को एक बार फिर से वैश्विक मंच पर मजबूती मिली है। हालांकि, इस कदम से इस्राइलऔर उसका करीबी सहयोगी अमेरिका नाराजहैं। मामले में मैक्रों ने पिछले सप्ताह इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू को पत्र लिखते हुए कहा कि किहम चाहते हैं कि फलस्तीनी लोगों को उनका खुद का देश मिले। यही रास्ता है जिससे इज़राइल की सुरक्षा और लंबे समय तक शांति सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने आगे लिखा कि गाजा में जो मानवीय तबाही हो रही है, वह असहनीय है और इसका कोई औचित्य नहीं है। म्यांमार में 3.3 तीव्रता का भूकंप, किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए।नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, रविवार सुबह म्यांमार में रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई 30 किलोमीटर थी, जो कि सतह के काफी नजदीक माना जाता है। हालांकि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। एनसीएसस्थिति पर नजर बनाए हुए है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 01:00 IST
World: फ्रांस ने फलस्तीन को दी स्वतंत्र देश की मान्यता, इस्राइल-अमेरिका नाराज; म्यांमार में भूकंप के झटके #World #International #SubahSamachar