World Malaria Day 2025: इन देशों ने मलेरिया का पूरी तरह से कर दिया है खात्मा, जानिए भारत में कैसी है स्थिति
मच्छर जनित बीमारियों का बोझ वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। हर साल मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों जैसे डेंगू-मलेरिया, चिकनगुनिया के कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है। साल 2023 के आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर अकेले मलेरिया के कारण 5.97 लाख लोगों की मौत हुई। इन मौतों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा (लगभग 95%) डब्ल्यूएचओ अफ्रीकी क्षेत्रों में रिपोर्ट किया गया। भारतीय आबादी में भी मलेरिया एक बड़ा खतरा रहा है, जिसके कारण हर साल अस्पतालों में लोगों को भारी भीड़ देखी जाती रही है।मलेरिया के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी को नियंत्रित करने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का अनुमान है कि भारत में मलेरिया के हर साल 15 मिलियन (1.5 करोड़) मामले सामने आते हैं, जिनमें से करीब 20 हजार लोगों की मौत हो जाती है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में भारत ने अपने बहुस्तरीय प्रयासों की मदद से न सिर्फ मलेरिया के मामलों में कमी लाई है साथ ही यहां मृत्युभर भी कम हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 12:31 IST
World Malaria Day 2025: इन देशों ने मलेरिया का पूरी तरह से कर दिया है खात्मा, जानिए भारत में कैसी है स्थिति #HealthFitness #National #International #WorldMalariaDay2025 #MalariaEliminationTargetIndia #MalariaEndsWithUs #WhichCountriesAreMalariaFree #MalariaReportWho #विश्वमलेरियादिवस #भारतमेंमलेरिया #SubahSamachar