Diabetes: डायबिटीज के इन दो टाइप्स से आप भी तो नहीं हैं अनजान? यहां मिलेगी सारी जानकारी

डायबिटीज (मधुमेह) की समस्या सभी उम्र के लोगों में तेजी से बढ़ती जा रही है। युवा तो युवा, बच्चों को भी इससे सुरक्षित नहीं माना जा सकता है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 5 साल से कम उम्र के बच्चे भी इस रोग की चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं जन्मजात बच्चे भी डायबिटीज का शिकार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, डायबिटीज (मधुमेह) एक आम लेकिन गंभीर बीमारी बन चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, भारत में हर 7 में से 1 व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित है और समय के साथ ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अगर समय रहते इसपर ध्यान न दिया जाए बढ़े हुए शुगर लेवल के कारण किडनी, आंख, तंत्रिकाओं और दिल की सेहत पर भी इसका असर हो सकता है। डायबिटीज के टाइप-2 प्रकार को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा होती है। ये लाइफस्टाइल में गड़बड़ी से संबंधित बीमारी है, पर क्या आप जानते हैं कि डायबिटीज कई और भी प्रकार की होती है, जिनमें से कुछ के बारे में लोगों को कम जानकारी है और इसको लेकर चर्चा भी बहुत कम होती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 15:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Diabetes: डायबिटीज के इन दो टाइप्स से आप भी तो नहीं हैं अनजान? यहां मिलेगी सारी जानकारी #HealthFitness #National #WorldDiabetesDay2025 #DiabetesTypes #Type1.5Diabetes #Type5Diabetes #विश्वडायबिटीजदिवस #टाइप5डायबिटीज #टाइप1.5डायबिटीज #SubahSamachar