World Diabetes Day 2025: महिला या पुरुष, किसे डायबिटीज होने का खतरा अधिक? वजह भी जानिए आसान भाषा में
क्या आपका शुगर लेवल भी अक्सर सामान्य से अधिक बना रहता है जब भी शुगर की रीडिंग लेते हैं तो ये 200-250 से ऊपर रहता है अगर हां, तो सावधान हो जाइए। ये स्थिति शरीर को कई प्रकार से प्रभावित करने वाली हो सकती है। शुगर हाई रहना सिर्फ आंखों और पैरों पर ही असर नहीं डालता है, इसके कारण हृदय रोग, प्रजनन की समस्या से लेकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होने का जोखिम भी बढ़ जाता है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को डायबिटीज को कंट्रोल रखने वाली दिनचर्या और आहार में सुधार करने की सलाह देते हैं। डॉक्टर कहते हैं, डायबिटीज की बीमारी किसी को भी हो सकती है, पहले इसके अधिकतर मामले बुजुर्गों में देखे जाते थे हालांकि ये ट्रेंड तेजी से बदल रहा है और अब युवा और बच्चे भी तेजी से इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। डायबिटीज को लेकर लोगों के मन में एक और सवाल बहुत कॉमन है, महिला या पुरुष किसे इसका खतरा अधिक होता है आइए इस बारे में आगे विस्तार से समझते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 09:23 IST
World Diabetes Day 2025: महिला या पुरुष, किसे डायबिटीज होने का खतरा अधिक? वजह भी जानिए आसान भाषा में #HealthFitness #National #WorldDiabetesDay2025 #DiabetesRiskInWomen #DiabetesRisk #GenderDiabetesDifference #Type2Diabetes #डायबिटीजकाखतरा #महिलाओंमेंडायबिटीज #टाइप2डायबिटीज #SubahSamachar
