Diabetes: दिखने में फिट लेकिन अंदर से बीमार, दुबले लोगों में भी बढ़ रही डायबिटीज की समस्या; जानिए क्या है वजह
डायबिटीज या हाई ब्लड शुगर की समस्या दुनियाभर में तेजी से बढ़ती जा रही है। डेटा के मुताबिकसाल 2024 में दुनियाभर में 589 मिलियन (58.9 करोड़) वयस्क मधुमेह से पीड़ित थे,इसको लेकर विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि 2050 तक यह आंकड़ा बढ़कर 853 मिलियन (85 करोड़) से अधिक हो सकता है। डायबिटीज को विशेषज्ञ वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल मानते हैं, जिससे हर साल लाखों मौतें होती हैं और स्वास्थ्य पर खरबों डॉलर का खर्च आता है। उच्च आय वाले देशों की तुलना में निम्न और मध्यम आय वाले देशों में इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। डायबिटीज के बढ़ते जोखिमों के बारे में लोगों को अलर्ट करने और और इससे बचाव के तरीकों को लेकर शिक्षित करने के उद्देश्य से हर साल 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है। जब भी सवाल आता है कि डायबिटीज होने के क्या कारण हैं तो इसमें सबसे ज्यादा चर्चा खान-पान और लाइफस्टाइल में गड़बड़ी की होती है। शोध बताते हैं कि मोटापासे ग्रस्त लोगों में डायबिटीज होने का जोखिम अधिक रहता है, पर आंकड़े बताते हैं कि दुबले-पतले लोगों में भी इस बीमारी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आइए समझते हैं कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 17:00 IST
Diabetes: दिखने में फिट लेकिन अंदर से बीमार, दुबले लोगों में भी बढ़ रही डायबिटीज की समस्या; जानिए क्या है वजह #HealthFitness #National #DiabetesInIndia #WorldDiabetesDay2025 #मधुमेह #DiabetesProblem #LeanDiabetes #भारतमेंडायबिटीज #लीनडायबिटीज #SubahSamachar
