Diabetes: आंखें बताती हैं कहीं आपको डायबिटीज तो नहीं? इन लक्षणों को बिल्कुल न करें इग्नोर

Diabetes Eyes: डायबिटीज दुनियाभर में तेजी से बढ़ती गंभीर बीमारीहै, समय के साथ इसका जोखिम बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दशकों पहले तक माना जाता था कि डायबिटीज केवल बुजुर्गों को होती है, हालांकि अब कम उम्र के लोग यहां तक कि बच्चे भी इसका शिकार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि जिस तरह से लोगों मेंलाइफस्टाइल की गड़बड़ी, असंतुलित खानपान, तनाव, मोटापा की समस्या देखीजा रहीहै, ये भविष्य में इस घातक बीमारी को और भी बढ़ाने वाली हो सकती है। डायबिटीज को सिर्फ ब्लड शुगर बढ़े रहने की समस्या समझने की गलती नहीं की जानी चाहिए। इससे आपके हार्ट, किडनी, पाचन, तंत्रिकाओं और आंखों पर भी असरपड़ सकताहै। वैश्विक स्तर पर इस रोग को लेकर जागरूकता बढ़ाने और डायबिटीज से बचावको लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है। आपको डायबिटीज है या नहीं, इसे जानने के लिए डॉक्टर ब्लड टेस्ट कराने की सलाह देतेहैं। पर क्या आप जानते हैं कि आपकी आंखें भी बता सकती हैं कि कहीं शुगर लेवल हाई तो नहीं या फिर आप डायबिटीज का शिकार तो नहीं हो गए हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 12:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Diabetes: आंखें बताती हैं कहीं आपको डायबिटीज तो नहीं? इन लक्षणों को बिल्कुल न करें इग्नोर #HealthFitness #National #WorldDiabetesDay2025 #DiabetesSymptomsInEyes #डायबिटिकरेटिनोपैथी #EyeProblems #DiabeticRetinopathy #वर्ल्डडायबिटीजडे #हाईशुगर #SubahSamachar