World Diabetes Day 2025: डायबिटीज रोगी हो जाएं सावधान, शुगर कंट्रोल नहीं तो किडनी खतरे में; कैसे करें बचाव?
डायबिटीज वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है, साल-दर साल इसके मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। भारतीय आबादी में डायबिटीज का जोखिम और भी अधिक देखा जा रहा, लिहाजा भारत को अब 'डायबिटीज कैपिटल' तक कहा जाने लगा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की रिपोर्ट के अनुसार, देश में करीब 10 करोड़ से अधिक लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं और आने वाले वर्षों में यह संख्या और बढ़ने की आशंका है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, गड़बड़ जीवनशैली डायबिटीज बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है। लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रहना, शारीरिक रूप से कम मेहनत करना, जंक फूड्स का अधिक सेवन और स्ट्रेस के कारण खतरा बढ़ा है। जिन लोगों का ब्लड शुगर अक्सर बढ़ा हुआ रहता है उनमें हार्ट, तंत्रिका, आंखों के साथ किडनी पर असर पड़ सकता है। डायबिटीज के मरीजों में किडनी की बढ़ती बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ अलर्ट करते हैं। आइए जानते हैं कि हाई शुगर किस तरह से किडनी की सेहतप्रभावित करती है और इससे कैसे बचा जा सकता है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 18:16 IST
World Diabetes Day 2025: डायबिटीज रोगी हो जाएं सावधान, शुगर कंट्रोल नहीं तो किडनी खतरे में; कैसे करें बचाव? #HealthFitness #National #WorldDiabetesDay2025 #DiabetesRiskFactors #DiabetesNephropathy #DiabetesKidneyDisease #डायबिटिकनेफ्रोपैथी #विश्वडायबिटीजदिवस #डायबिटीजकाकिडनीपरअसर #SubahSamachar
