कर्मी राजनीतिक प्रभाव न डालें, होगी कार्रवाई : पीडब्ल्यूडी
अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अधिकारियों को चेतावनी जारी कर कहा है कि वे सेवा संबंधी मामलों में किसी भी राजनीतिक या बाहरी प्रभाव का इस्तेमाल न करें। विभाग ने केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1964 के नियम 20 का हवाला देते हुए बुधवार को ज्ञापन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ऐसा करने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। ज्ञापन में विशेष रूप से कार्यकारी अभियंता (ईई), सहायक अभियंता (एई) और कनिष्ठ अभियंता (जेई) जैसे अधिकारियों को संबोधित किया गया है। इसमें कहा गया है कि हाल के दिनों में कुछ उदाहरण सामने आए हैं जहां अधिकारियों ने अपने स्थानांतरण या पदोन्नति में राजनीतिक या बाहरी प्रभाव डालने की कोशिश की है जो नियमों का उल्लंघन है। ज्ञापन के अनुसार, कोई भी सरकारी सेवक अपनी सेवा से संबंधित मामलों में किसी उच्च अधिकारी पर राजनीतिक या अन्य बाहरी प्रभाव डालने का प्रयास नहीं करेगा। यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी। अधिकारियों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या होने पर नियंत्रक अधिकारी या उपयुक्त प्राधिकारी से संपर्क करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 19:48 IST
कर्मी राजनीतिक प्रभाव न डालें, होगी कार्रवाई : पीडब्ल्यूडी #WorkersShouldNotExertPoliticalInfluence #ActionWillBeTaken:PWD #SubahSamachar