Winter: हिमाचल के ताबो में पारा -6.6 पर, मैदानी इलाकों में छाने लगी धुंध, MP के सात जिलों में शीतलहर का अलर्ट

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ गई है। हिमाचल के बिलासपुर, मंडी और सुंदरनगर के कई क्षेत्रों में अब रोजाना कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रात का तापमान 10 डिग्री से कम चल रहा है। ताबो में माइनस 6.6 डिग्री सबसे कम दर्ज किया गया है। लगातार शुष्क मौसम के बीच पारा गिरने से जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति, किन्नौर व चंबा के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में नाले-झरने व झीलें ठोस बर्फ में तब्दील होने लगी हैं। उत्तराखंड के चमोली में स्थित बद्रीनाथ धाम में कुछ दिन पहले बर्फबारी हुई थी, इसके बाद पूरा मंदिर परिसर बर्फ की सफेद चादर से ढंक गया था। वहां अब भी बर्फ जमी है। चमोली जिले की ही शेषनेत्र झील भी जम गई है। वहीं 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित पिथौरागढ़ का आदि कैलाश इलाके में भी बर्फबारी हुई है। इधर, राजस्थान में सप्ताह भर बाद सर्दी से राहत मिली है, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान भी 1 डिग्री तक बढ़कर कई शहरों में सिंगल से डबल डिजिट में आ गया। हिमाचल के ऊपरी इलाकों में गलन बढ़ी शुक्रवार रात को ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 6.6, केलांग में माइनस 4.0, कुकुमसेरी में माइनस 3.8 और कल्पा में माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा शिमला में न्यूनतम तापमान 7.0, सुंदरनगर में 5.0, भुंतर में 4.0, धर्मशाला में 7.4 , ऊना में 8.0, नाहन में 8.9, पालमपुर में 4.5, सोलन में 4.6, मनाली में 2.1, कांगड़ा में 6.7, मंडी में 7.1, बिलासपुर में 9.5, हमीरपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले दो सप्ताह तक तापमान में गिरावट नहीं होगी। हालांकि, उत्तरी-पश्चिमी हवा से धुंध (स्मॉग) छानी शुरू हो गई है। इससे दिन में धूप अन्य दिनों के मुकाबले कमजोर रही है। शुक्रवार को भोपाल, इंदौर समेत 7 जिलों में शीतलहर चली। पचमढ़ी में पहली बार पारा 5.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। नर्मदापुरम में विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पारे में और अधिक गिरावट आने के आसार हैं। तमिलनाडु में गरज-चमक के साथ होगी तेज बारिश मौसम विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु के कई जिलों के लिए अगले तीन घंटों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ दक्षिणी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि कई जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। चेन्नई रीजनल मीटियोरोलॉजिकल सेंटर (आरएमसी) के अनुसार, कन्याकुमारी, तेनकासी, तूतीकोरिन और तिरुनेलवेली जिलों में मध्यम बारिश, गरज–चमक और बिजली गिरने की संभावना है। इन क्षेत्रों में जलभराव और सड़कों पर फिसलन से यातायात प्रभावित हो सकता है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवा और समुद्री प्रभाव चेन्नई आरएमसी के मुताबिक, राज्य के दक्षिणी जिलों में 41-61 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। पूर्वी जिलों में मध्यम गति की हवाएं जारी रहने का अनुमान है। इन जिलों में भी येलो अलर्ट प्रभावी है। कुल 17 जिलों को चेतावनी के दायरे में रखा गया है, जिनमें से 4 जिलों के लिए शाम 4 बजे तक ऑरेंज अलर्ट जारी है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना भुवनेश्वर। आईएमडी ने शनिवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो 24 नवंबर तक अवदाब (डिप्रेशन) में बदल सकता है। विभाग ने कहा कि यह प्रणाली अगले दो दिनों में मजबूत होकर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगी। विभाग के अनुसार, मलक्का जलडमरूमध्य के पास दक्षिण अंडमान सागर में बने चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव से यह निम्न दबाव क्षेत्र विकसित हुआ है। आईएमडी का अनुमान है कि यह प्रणाली पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 24 नवंबर 2025 तक अवदाब का रूप ले सकती है। ब्यूरो तटीय क्षेत्रों में सतर्कता, किसानों में चिंता निम्न दबाव क्षेत्र के कारण तटीय और दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। इसी को देखते हुए कई स्थानों पर किसान समय से पहले पकी धान की फसल काटने में जुट गए हैं। राज्य कृषि विभाग ने अभी तक किसानों के लिए किसी तरह की आधिकारिक सलाह जारी नहीं की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 04:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Winter: हिमाचल के ताबो में पारा -6.6 पर, मैदानी इलाकों में छाने लगी धुंध, MP के सात जिलों में शीतलहर का अलर्ट #IndiaNews #WinterNews #WinterUpdate #Winter #Imd #ColdWave #Weather #WeatherNews #Himachal #SubahSamachar