Wi-Fi Calling: फोन में नहीं होगी टावर की एक भी डंडी, फिर भी लग जाएगा कॉल, यूज करें कॉलिंग की ये जबरदस्त तकनीक

आज के दौर में कनेक्टिविटी की समस्या आम हो गई है। बड़े-बड़े हाई राइज अपार्टमेंट कॉम्प्लैक्स और बिल्डिंग में ऊपर रहने वाले लोगों तक तो मोबाइल नेटवर्क आसानी से पहुंच जाता है, लेकिन नीचे रहने वालों को कमजोर सिग्नल के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। होता ये है कि अपार्टमेंट कॉम्प्लैक्स में ऊंची दिवारों और कंस्ट्रक्शन के वजह से मोबाइल सिग्नल ब्लॉक हो जाते हैं। इससे कॉल ड्रॉप की समस्या हमेशा बनी रहती है। ऐसे में हम जरूरी कॉल और मैसेज भी रीसीव नहीं कर पाते। मोबाइल और टेलीकॉम कंपनियों ने ग्राहकों के इसी परेशानी को समझते हुए फोन में WiFi Calling का फीचर देना शुरू कर दिया है जिससे कनेक्टिविटी की समस्या अब लगभग खत्म हो गई है। आइए जानते हैं WiFi Calling क्या होता है और यह फोन में सिग्नल को बेहतर बनाने के लिए कैसे काम करता है। यह भी पढ़ें:क्या है Nano Banana 2, जिसने इंटरनेट पर मचा दिया हैतहलका WiFi Calling आखिर होती क्या है दरअसल, एक आम नेटवर्क में आपका फोन आसपास के मोबाइल टावर से कनेक्ट होता है। लेकिन अगर फोन में सिग्नल पूरी तरह नहीं आता है तो इससे कॉल बार-बार डिस्कनेक्ट होने लगती है और इंटरनेट भी काफी धीमा चलता है। यहीं काम आता है आपके घर में लगा WiFi जिससे आप अपने फोन को अक्सर कनेक्ट करके रखते हैं। WiFi कॉलिंग में आपके फोन के मोबाइल सिग्नल को WiFi से बायपास किया जाता है, ताकि नेटवर्क कनेक्शन बेहतर मिले। आसान भाषा में समझें तो कॉलिंग के दौरान आपकी आवाज मोबाइल नेटवर्क के बजाए WiFi से ट्रांसफर होने लगती है। इससे बेहतर कॉल क्वालिटी मिलती है और कॉल डिस्कनेक्ट भी नहीं होता। आइए इसे विस्तार से समझते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 13:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Wi-Fi Calling: फोन में नहीं होगी टावर की एक भी डंडी, फिर भी लग जाएगा कॉल, यूज करें कॉलिंग की ये जबरदस्त तकनीक #TechDiary #National #WifiCalling #TechExplained #MobileTechnology #SubahSamachar