Eye Problems: बार-बार आंखों में दर्द होना सामान्य नहीं, जानिए आखिर इसकी वजह क्या है
आंखें शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं इसी की मदद से हम दुनिया की खूबसूरती का आनंद ले पाते हैं। हालांकि समय के साथ आंखों में कई प्रकार की दिक्कतें बढ़ती जा रही है। आंखों की कुछ बीमारियों, संक्रमण या फिर चोट के कारण आपको दर्द की समस्या महसूस होती रह सकती है। आंखों में दर्द के साथ आमतौर पर कई अन्य लक्षण जैसे आंखों की लालिमा, खुजली, और सूजन की दिक्कत भी हो सकती है। इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान देना आवश्यक हो जाता है। मौजूदा समय में आंखों पर सबसे ज्यादा दबाव स्क्रीन टाइम के कारण पड़ रहा है। मोबाइल, लैपटॉप और टीवी के सामने लंबा समय बिताना आंखों को थका देता है। विशेषज्ञों के अनुसार, लगातार 2-3 घंटे स्क्रीन देखने के बाद आंखों में सूखापन, दर्द और जलन जैसी दिक्कतें होनाआम है। इसके अलावा, प्रदूषण, नींद की कमी, ड्राई आई सिंड्रोम और कंजक्टिवाइटिस जैसी स्थितियां भी आंखों में दर्द की वजह बन सकती हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ बताते हैं कि आंखों में बार-बार दर्द होना या धुंधला दिखने कोनजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि यह लक्षण ग्लूकोमा, कॉर्नियल अल्सर या किसी संक्रमण से भी जुड़े हो सकते हैं। इनकासमय पर इलाज न मिलने पर आंखों की रोशनी तक जा सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:42 IST
Eye Problems: बार-बार आंखों में दर्द होना सामान्य नहीं, जानिए आखिर इसकी वजह क्या है #HealthFitness #National #EyeProblems #PainInEyes #EyePainReasons #EyeHealth #आंखोंमेंदर्द #आंखोंकीबीमारी #SubahSamachar
