Dry Eyes: ये आदतें घटा रही हैं आंखों की प्राकृतिक नमी, समय पर ध्यान न दिया तो हमेशा के लिए जा सकती है रोशनी
आंखों से संबंधित समस्याओं के मामले वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कम उम्र के लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं। कुछ दशकों पहले तक माना जाता था कि उम्र बढ़ने के साथ आंखें कमजोर होती हैं, मोतियाबिंद जैसी समस्याएं होने लगती हैं और आंखों की सर्जरी की जरूरत हो सकती है, हालांकि अब कम उम्र वाले,यहां तक कि बच्चे भी इसका शिकार हो रहे हैं। तेजी से बढ़ती आंखों की समस्याओं में ड्राई आइज यानी आंखों में सूखापन होने सबसे आम है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, आज की डिजिटल लाइफस्टाइल ने हमारी आंखों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। अब 20 से 40 वर्ष के लोग भी इसकी चपेट में तेजी से आ रहे हैं। ड्राई आइज की समस्या के कारण आंखों में जलन, लालपन, खुजली और धुंधलापन जैसी दिक्कतें होती हैं। भारत में हाल के वर्षों में आंखों के विशेषज्ञों के पास ड्राई आइज के मामलों में 40% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:47 IST
Dry Eyes: ये आदतें घटा रही हैं आंखों की प्राकृतिक नमी, समय पर ध्यान न दिया तो हमेशा के लिए जा सकती है रोशनी #HealthFitness #National #EyeHealthProblems #ScreenTimeEffects #EyeCare #आंखोंमेंसूखापन #EyeDryness #EyeProblems #आंखोंकीनमी #ड्राईआइज #SubahSamachar
