Religion: शिवालयों में नंदी के कान में क्यों फुसफसाते हैं लोग, क्या है इसके पीछे की धार्मिक मान्यताएं?

Importance of Worshipping Nandi in Shiva Temple:भारत के लगभग हर शिव मंदिर में शिवलिंग के सामने नंदी महाराज की मूर्ति अवश्य स्थापित होती है। भक्तगण पूजा-अर्चना के बाद अक्सर नंदी की मूर्ति के कान के पास जाकर कुछ फुसफुसाते हैं या अपनी इच्छाएं व्यक्त करते हैं। यह परंपरा केवल एक रस्म नहीं है, बल्कि इसके पीछे गहरी धार्मिक और पौराणिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। नंदी को भगवान शिव का सबसे प्रिय गण प्रमुख द्वारपाल और उनका वाहन माना जाता है। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि नंदी भगवान शिव के इतने करीब हैं कि वे ही भक्तों के संदेशों और प्रार्थनाओं को सीधे महादेव तक पहुंचाने का माध्यम हैं। जब भगवान शिव गहन तपस्या या समाधि में लीन होते हैं, तब नंदी ही वह एकमात्र हस्ती होते हैं जो उनके और भक्तों के बीच सेतु का काम करते हैं। भक्तों का अटूट विश्वास है कि नंदी के कान में कही गई कोई भी बात सीधे शिव तक पहुंचती है और उनकी वह इच्छा अवश्य पूरी होती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 15:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Religion: शिवालयों में नंदी के कान में क्यों फुसफसाते हैं लोग, क्या है इसके पीछे की धार्मिक मान्यताएं? #Religion #National #HealthFitness #WhyDoWeSpeakIntoNandi'sEars #ImportanceOfWorshippingNandiInShivaTemple #ReasonForWhisperingWishesIntoNandi'sEars #StoryOfLordShivaAndNandi #InWhichEarOfNandiShouldWeWhisperOurWishes #ReligiousBeliefOfWhisperingToNandi #SubahSamachar