Health Tips: क्या है टहलने का सही समय? रोजाना सिर्फ आधे घंटे वॉक करने से छूमंतर होती हैं ये बीमारियां
Benefits of Walking for Just Half an Hour Daily:आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत से लोग समय के आभाव में वर्कआउट नहीं कर पाते हैं। ऐसे में रोज टहलना एक बेहद सरल और पभावी कसरत है, जिसे सभी लोग आसानी अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि रोजाना सिर्फ आधे घंटे टहलने से हमारे शरीर में कई सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं। रोजाना नियमित रुप से टहलने से न सिर्फ वजन नियंत्रित रहता है, बल्कि हमारी शरीर की इम्यूनिटी भी मजबूत होती है, जिससे कई बीमारियों से हम बचे रहते हैं। वॉक करने से न केवल शारीरिक गतिविधियां बढ़ती हैं, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद जरूरी है। यह आपकी मांसपेशियों को मजबूत करती है, ब्लड सर्कुलेशन को सुधारती है और आपके मूड को बेहतर बनाती है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी विशेष उपकरण या जगह की जरूरत नहीं है, आप इसे कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं। अब बहुत से लोगों के मन में ये बड़ा सवाल होता है कि टहलने का सबसे सही समय क्या है कुछ लोग अपनी सुविधा के अनुसार सुबह में टहलते हैं तो कुछ लोग शाम में। आइए इस लेख में जानते हैं कि टहलने का सबसे सही समय क्या है और साथ ही ये भी जानेंगे कि रोजाना सिर्फ आधे घंटे टहलने से कौन सी गंभीर बीमारियां छूमंतर हो सकती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:30 IST
Health Tips: क्या है टहलने का सही समय? रोजाना सिर्फ आधे घंटे वॉक करने से छूमंतर होती हैं ये बीमारियां #HealthFitness #National #BenefitsOfWalkingForJustHalfAnHourDaily #WhatIsTheRightTimeToWalk #BenefitsOfWalkingAfterMeals #Diabetes #WhichDiseaseIsCuredByBriskWalking #HowWalkingImprovesHeartHealth #HowWalkingReducesStressAndDepression #SubahSamachar