Bareilly News: विवान के पांच विकेटों से टीम रेड ने ब्लू को 43 रनों से दी मात

बरेली की अंडर-14 टीम के चयन के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय मुकाबलों का हुआ आगाजबरेली। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बरेली की अंडर-14 टीम के चयन के लिए शनिवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय मुकाबलों का आगाज साई श्री क्रिकेट मैदान में हुआ। इसमें टीम रेड और टीम ब्लू के बीच मुकाबला खेला गया। मुकाबले के दौरान टीम रेड ने 43 रनों से जीत दर्ज की। टीम रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम रेड की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए जयंत तोमर ने 46 रन और आर्यन शुक्ला ने 31 रनों की उपयोगी पारी खेली। टीम रेड ने कुल 201 रनों का लक्ष्य रखा। टीम ब्लू की ओर से जुबैर ने दो विकेट झटके।लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ब्लू की टीम 158 रन ही बना सकी। टीम ब्लू की ओर से शुभ गंगवार ने 51 रनों की पारी खेली। टीम रेड की ओर से गेंदबाजी में विवान गंगवार ने पांच विकेट और नरेंद्र ने दो विकेट अपने नाम किए।राजश्री के डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार की ओर से विवान गंगवार को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। मैच के दौरान राहुल कपूर, बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सीताराम सक्सेना, शहजाद अली, चंचल उपाध्याय आदि मौजूद रहे। कोऑर्डिनेटर ओपी कोहली ने बताया की रविवार को सुबह प्रातः आठ बजे से मैच खेला जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 01:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: विवान के पांच विकेटों से टीम रेड ने ब्लू को 43 रनों से दी मात #Vivaan'sFive-wicketHaulHelpedTeamRedBeatBlueBy43Runs. #SubahSamachar