Appendix: पेट के दाएं हिस्से में अक्सर रहता है दर्द, कहीं ये अपेंडिक्स तो नहीं? जानिए लक्षण और बचाव के तरीके
Appendix Risk Factors:आपने अपने आसपास किसी न किसी को अपेंडिक्स की समस्या से परेशान जरूर देखा होगा। ये एक आम बीमारी है जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक किसी को भी हो सकती है। अपेंडिक्स एक उंगली जैसे आकारनुमा थैली होती है, जो हमारी बड़ी आंत से जुड़ी होती है। प्रतिरक्षा प्रणाली में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है, ये आंतों में गुड बैक्टीरिया के भंडार के रूप में कार्य करती है। हालांकि इसका सटीक कार्य अब भी पूरी तरह से समझा नहीं जा सका है। शोध बताते हैं कि यह शरीर को संक्रमणों से लड़ने में मदद करती है और एक स्वस्थ आंत माइक्रोबायोम को बनाए रखने में भी भूमिका निभा सकती है। दिक्कत तब होती है जब अपेंडिक्स में कोई रुकावट या संक्रमण हो जाता है। इसके कारण आपको पेट में तेज दर्द हो सकता है और अगर समय पर इलाज न मिले तो यह फट भी सकता है, जिसके जानलेवा दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 18:06 IST
Appendix: पेट के दाएं हिस्से में अक्सर रहता है दर्द, कहीं ये अपेंडिक्स तो नहीं? जानिए लक्षण और बचाव के तरीके #HealthFitness #National #AppendixSymptoms #AppendicitisTreatment #AppendixPrevention #अपेंडिक्सक्याहोताहै #अपेंडिक्सकाखतरा #अपेंडिक्स #SubahSamachar