EGC Test: ईसीजी टेस्ट क्या है, क्यों होती है इसकी जरूरत? यहां जानिए सबकुछ विस्तार से
दुनियाभर में जिस तरह से कई प्रकार की बीमारियां बढ़ती जा रही हैं, स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। लाइफस्टाइल और आहार में सुधार के साथ नियमित रूप से हेल्थ चेकअप के माध्यम से आप कई बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। हेल्थ चेकअप के जरिएये जाना जा सकता है कि कहीं शरीर में कोई बीमारी तो नहीं बढ़ रही है ईसीजी या इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम टेस्ट हृदय की समस्याओं का पता लगाने में मदद करती है। ये एक डायग्नोस्टिक प्रक्रिया है, जिसका उपयोग दिल की विद्युत गतिविधियों को पता करने के लिए किया जाता है। ये संकेत दिल की धड़कन और रिदम की जानकारी देते हैं, जिसकी मदद से डॉक्टर पता करते हैं कि आपके दिल में सबकुछ ठीक है या नहीं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 16:54 IST
EGC Test: ईसीजी टेस्ट क्या है, क्यों होती है इसकी जरूरत? यहां जानिए सबकुछ विस्तार से #HealthFitness #National #EcgTest #WhenToGetEcg #EcgTestKyaHotaHai #ईसीजीटेस्टक्याहै #ईसीजीटेस्टकैसेहोताहै #SubahSamachar