लग्न-मुहूर्त: खरमास के नौ दिन पहले ही लगन खत्म, कल से थम जाएगी शहनाई की धुन; 55 दिन बाद फिर गूंजेगी
Varanasi News: विवाह के लिए शुभ लग्न 24 घंटे बाद बैंड-बाजा और शहनाई की धुन थम जाएगी। यानी सात दिसंबर से शादियां नहीं होंगी क्योंकि शुक्र अस्त हो जाएंगे। तीन फरवरी तक सभी तरह के मांगलिक कार्य ठप रहेंगे और 55 दिन बाद यानी चार फरवरी से फिर मंडप सजेंगे और वर-वधू सात फेरे लेंगे। सनातन धर्म में प्रत्येक कार्य के लिए एक अभीष्ट मुहूर्त का होना जरूरी है। शुभ एवं मांगलिक मुहूर्त के निर्धारण में गुरु एवं शुक्र ग्रह के उदय होना आवश्यक है। इन ग्रहों के अस्त होने पर किसी भी तरह के शुभ एवं मांगलिक कार्यों ठप हो जाएंगे। 21 नवंबर से शुरू लग्न पर कल से विराम लग जाएगा। प्रख्यात ज्योतिषविद और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय के अनुसार छह दिसंबर तक लग्न है। इसके बाद पौषमास भी शुरू हो जाएगा। शुक्र 11 दिसंबर से एक फरवरी तक अस्त रहेंगे। इसके बाद चार फरवरी से वैवाहिक व मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 23:15 IST
लग्न-मुहूर्त: खरमास के नौ दिन पहले ही लगन खत्म, कल से थम जाएगी शहनाई की धुन; 55 दिन बाद फिर गूंजेगी #CityStates #Varanasi #MuhurthamDates2026 #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
