Jammu News: गुरेज में बादल फटने से सड़कें क्षतिग्रस्त, गांवों का संपर्क कटा
बांदीपोरा। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरेज घाटी के जादिगे तुलैल इलाके में शुक्रवार शाम बादल फटने से दहशत फैल गई। सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है।अधिकारियों ने बताया कि अचानक बादल फटने और भारी मात्रा में पानी गिरने से मुख्य सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया। तुलैल क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क टूट गया है। निवासियों को आवागमन और आवश्यक सेवाओं के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान ने इस सुदूर क्षेत्र को गहरा झटका दिया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस घटना ने दैनिक जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। आपातकालीन सेवाओं को बाधित किया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से संपर्क बहाल करने के लिए त्वरित कदम उठाने का आग्रह किया है। संवाद---
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:12 IST
Jammu News: गुरेज में बादल फटने से सड़कें क्षतिग्रस्त, गांवों का संपर्क कटा #WeatherNews #SubahSamachar