Weather Forecast 28 January 2026: देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल | Weather Report Today

जनवरी का महीना उत्तर भारत में शीत ऋतु के चरम का समय माना जाता है और इस दौरान लगभग सभी राज्यों में ठंड का व्यापक प्रभाव देखने को मिलता है। उत्तर प्रदेश में जनवरी के दौरान मौसम काफ़ी ठंडा रहता है, विशेषकर पश्चिमी और मध्य यूपी में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहता है, न्यूनतम तापमान कई बार 4–6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है और शीतलहर का असर जनजीवन को प्रभावित करता है। उत्तराखंड में जनवरी का मौसम ऊँचाई के अनुसार अलग-अलग होता है, जहाँ मैदानी क्षेत्रों जैसे देहरादून और हरिद्वार में ठंड रहती है, वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी होती है और तापमान शून्य से नीचे चला जाता है। हिमाचल प्रदेश में जनवरी सबसे ठंडा महीना माना जाता है, शिमला, मनाली और ऊँचे क्षेत्रों में लगातार हिमपात होता है, जिससे पर्यटन बढ़ता है लेकिन यातायात प्रभावित हो सकता है। पंजाब और हरियाणा में जनवरी के दौरान कड़ाके की ठंड, कोहरा और शीतलहर आम बात है, तापमान कई बार 2–3 डिग्री तक गिर जाता है और खेतों में खड़ी फसलों पर मौसम का सीधा असर पड़ता है। राजस्थान में जनवरी का मौसम क्षेत्र के अनुसार बदलता है, जहाँ पश्चिमी राजस्थान में रातें बेहद ठंडी हो जाती हैं और तापमान शून्य के आसपास पहुँच सकता है, जबकि दिन अपेक्षाकृत सुहावने रहते हैं। जम्मू-कश्मीर में जनवरी अत्यंत ठंडा महीना होता है, कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी होती है और डल झील जैसी जलस्रोतों पर बर्फ जमने लगती है, जबकि लद्दाख क्षेत्र में अत्यधिक ठंड और शुष्क मौसम रहता है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जनवरी के दौरान ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहता है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होता है और वायु गुणवत्ता भी चिंता का विषय बन जाती है। चंडीगढ़ में भी जनवरी में ठंड और कोहरे का असर साफ़ दिखाई देता है। कुल मिलाकर, जनवरी में उत्तर भारत का मौसम ठंड, कोहरा, शीतलहर और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से जुड़ा रहता है, जो एक ओर प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाता है तो दूसरी ओर दैनिक जीवन और यातायात के लिए चुनौतियाँ भी पैदा करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Forecast 28 January 2026: देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल | Weather Report Today #IndiaNews #National #AfternoonWeatherForecastUk #AmarUjala #BdWeatherUpdateToday #DailyWeatherForecast #DailyWeatherForecastUk #DailyWeatherUpdate #ForecastToday #MetOfficeWeather #MetOfficeWeatherForecast #PagasaWeatherUpdateToday #SubahSamachar