जनता के मुद्दों की लड़ेंगे लड़ाई : रमेश मलिक
पानीपत। कांग्रेस के पानीपत ग्रामीण जिलाध्यक्ष रमेश मलिक ने कहा कि कांग्रेस एक है और सब एकजुट होकर जनता के मुद्दों के लिए लड़ाई लड़ेंगे। भाजपा सरकार से जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने ये बात शनिवार काे सेक्टर-25 स्थित रॉयल कंफर्ट गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा सरकार को आइना दिखाता है। भाजपा की प्रदेश सरकार लोगों के अधिकारों की अनदेखी कर रही है। मनमर्जी की योजना लागू की जा रही हैं। ऐसे में मजदूर से लेकर किसान व उद्यमी तक परेशान हो गया है। इस मौके पर दीपक खटखड़, सतपाल रोड़ और बिजेंद्र पूनिया मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:13 IST
जनता के मुद्दों की लड़ेंगे लड़ाई : रमेश मलिक #WeWillFightForPublicIssues:RameshMalik #SubahSamachar