विराट कोहली का सोशल मीडिया अकाउंट गायब होने पर दुखी फैंस, अनुष्का से लगाई गुहार; बोले- भैया की आईडी कहां गई?

विराट कोहली के लिए फैंस की दीवानगी सात आसमान पर रहती है। ऐसे में जब उन्हें क्रिकेटर का इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं दिखा तो वह दुखी हो गए। ऐसे में क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर फैंस सवाल कर रहे हैं। उन्हें विराट कोहली की चिंता हो रही है। अनुष्का से फैंस ने पूछा- विराट भैया कहां हैं अनुष्का शर्मा ने कुछ दिन पहले विराट और अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इस वीडियो पर जाकर फैंस कमेंट कर रहे हैं। वह जानना चाहते हैं कि विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट क्यों नहीं दिख रहा है एक फैन ने कमेंट किया, भाभी, भैया की आईडी कहां गई एक अन्य फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, अकाउंट फिर एक्टिवेट कर दो किंग भैया, अब मजाक नहीं हो रहा है। एक और फैन दुखी होकर कमेंट लिखता है, भाभी, भैया नहीं मिल रहे इंस्टाग्राम पर, जरा बुला दीजिए।।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 30, 2026, 04:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विराट कोहली का सोशल मीडिया अकाउंट गायब होने पर दुखी फैंस, अनुष्का से लगाई गुहार; बोले- भैया की आईडी कहां गई? #Bollywood #National #ViratKohli #ViratKohliDeactivateInstagramAccount #ViratKohliFans #AnushkaSharma #ViratKohliAndAnushkaSharma #SubahSamachar