Health Tips: वायरल और डेंगू बुखार में क्या है अंतर? ऐसे कर सकते हैं डेंगू की पहचान

Viral flu vs Dengue Fever:दिल्ली में इन दिनों डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जो अपने आप में चिंता का विषय है। नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 में अब तक डेंगू के 1136 मामले दर्ज हो चुके हैं, और दुख की बात है कि दो लोगों की मौत भी हुई है। सितंबर में जहां 208 नए मरीज सामने आए थे, वहीं 25 अक्तूबर तक यह संख्या 307 तक पहुंच गई। पिछले एक हफ्ते में ही 72 नए मामलों का दर्ज होना बताता है कि संक्रमण लगभग हर जोन में फैल चुका है। यह स्थिति इसलिए भी गंभीर है क्योंकि वायरल बुखार और डेंगू के शुरुआती लक्षण बहुत मिलते-जुलते रहते हैं, जिससे अक्सर लोग भ्रमित हो जाते हैं और सही इलाज में देरी हो जाती है। इसलिए डेंगू की पहचान करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो यह गंभीर रूप (डेंगू हेमरेजिक फीवर) ले सकता है। डेंगू बुखार एक मच्छर जनित बीमारी है, इसलिए अपने आस पास साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। अब आइए इस लेख में जानते हैं कि वायरल बुखार और डेंगू बुखार के बीच कैसे अंतर समझ सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 12:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Tips: वायरल और डेंगू बुखार में क्या है अंतर? ऐसे कर सकते हैं डेंगू की पहचान #HealthFitness #National #ViralVsDengue #DengueSymptoms #ViralFeverDifference #FeverCauses #DengueFeverPrevention #HealthAwareness #FeverDiagnosis #MonsoonDiseases #SubahSamachar