Alert: कभी धूप, कभी बारिश! दिल्ली-एनसीआर में वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ा खतरा; बरतें सावधानी
मानसून का ये सीजन राजधानी दिल्ली-एनसीआर में बीमारियों के खतरे कोबढ़ाते जा रहा है। अस्पतालों से प्राप्त जानकारियों के मुताबिक पिछले तीन-चार हफ्तों में ओपीडी में बुखार, खांसी और शरीर में दर्द की शिकायत वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ीहै। ज्यादातर मामलों में रोगियों में वायरल बुखार का निदान किया जा रहा है, हालांकि कुछ लोगों में टेस्ट के दौरान डेंगू और मलेरिया की समस्या का भी पता चल रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, जिस तरह से दिल्ली-एनसीआर में कभी बारिश-कभी धूप वाला मौसम बना हुआ है, ये बीमारियों का घर हो सकता है जिसको लेकर सभी लोगों को विशेष सावधानी बरतते रहना चाहिए। वायरल फीवर और मच्छर जनित इन बीमारियों के अधिकतर लक्षण भी समान होते हैं, ऐसे में शुरुआत में इनमें फर्क करना भी कठिन रहता है। हालांकि डेंगू जैसी स्थितियों में निदान में देरी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है, जिसको लेकर सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 14:19 IST
Alert: कभी धूप, कभी बारिश! दिल्ली-एनसीआर में वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ा खतरा; बरतें सावधानी #HealthFitness #National #वायरलफीवर #डेंगूबुखार #ViralFever #DengueFever #SymptomsOfViralFever #DengueSymptoms #वायरलऔरडेंगूकाअंतर #SubahSamachar