Mandi News: आग की घटनाओं को रोकने 40 संवेदनशील बीटों में सतर्कता

जोगिंद्रनगर (मंडी)। फायर सीजन में सूखे के चलते आग की घटनाओं की संभावना को देखते हुए वन विभाग ने वन परिक्षेत्र उरला, धर्मपुर, कमलाह, लडभड़ोल और जोगिंद्रनगर की 40 संवेदनशील बीटों में सतर्कता बढ़ा दी है। करीब 250 वन कर्मियों की फील्ड में तैनाती कर दी गई है। इनमें 56 वन रक्षक और 56 वन मित्रों को जंगलों में नियमित पेट्रोलिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। 12 बीओ और छह रेंज ऑफिसरों को भी आग की घटनाओं को रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं। मंडी-पठानकोट हाईवे से सटे जंगलों को आग से बचाने के लिए फायर लाइन भी खींची जा रही है। दमकल विभाग को भी वन विभाग ने अलर्ट जारी कर जंगलों की आग से निपटने के लिए 24 घंटे मुस्तैद रहने को कहा गया है। छह वन रेंज के 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में वन संपदा और जंगलों में लगी नर्सरी को सुरक्षित बचाने के लिए स्वयं सहायता समूहों और महिला मंडलों की भी मदद ली जा रही है। लडभड़ोल, उरला और लांगणा के जंगलों में आग लगने के बाद अब समूचे वन मंडल में वन विभाग ने सतर्कता बढ़ाई है। बीते पांच सालों में आग की 224 घटनाओं में 2092.3 हेक्टेयर क्षेत्र में वन संपदा जलकर राख हुई थी। 45 लाख से अधिक का नुकसान होने पर वन विभाग ने 124 एफआईआर भी वन अधिनियम के तहत दर्ज करवाई हैं। जंगलों से सटे खेतों औक घासनियों में आग लगाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं अनावश्यक जंगलों में टहल रहे लोगों का भी प्रवेश निषेध किया गया है। पिकनिक के लिए भी वन मंडल के जंगलों में आवागमन प्रतिबंधित कर रखा है-कमल भारती, वन मंडलाधिकारी जोगिंद्रनगर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 17:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: आग की घटनाओं को रोकने 40 संवेदनशील बीटों में सतर्कता #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar