महेंद्रगढ़ में दो गाड़ियों में सवार युवकों ने मचाया उत्पात, वीडियो हुआ वायरल
महेंद्रगढ़ से दादरी जाने वाले स्टेट हाइवे 148बी पर नववर्ष के अवसर पर दो गाड़ियों में सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने न सिर्फ यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं, बल्कि अपनी जान के साथ-साथ सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा भी खतरे में डाल दी। जानकारी के अनुसार, दोनों कारों में सवार युवक हाइवे पर तेज रफ्तार में खतरनाक स्टंट करते नजर आए। युवक कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर वीडियो बनाते रहे। इतना ही नहीं, दोनों कारों को हाइवे पर बराबर-बराबर चलाया गया, जिससे पीछे चल रहे अन्य वाहन चालकों को आगे निकलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको पीछे कार में चल रहे राहगीरों ने रिकार्ड कर लिया, जिसमें युवकों की लापरवाही और स्टंटबाजी साफ तौर पर देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि यह मामला हाइवे से सटे गांव भुरजट के पास का है और घटना वीरवार सुबह करीब 11 बजे की है। अब सवाल यह है कि पुलिस ऐसे लापरवाह युवकों पर क्या कार्रवाई करती है, जो जश्न के नाम पर खुद के साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 08:41 IST
महेंद्रगढ़ में दो गाड़ियों में सवार युवकों ने मचाया उत्पात, वीडियो हुआ वायरल #SubahSamachar
