Bareilly News: युवक को पीटा... चाकू मारकर किया घायल, बसपा नेता के बेटे समेत चार लोगों पर आरोप
बरेली के जगतपुर इलाके के निवासी युवक कासिम पर चाकू से हमला कर दिया गया। उसको लात घूंसों से भी पीटा गया। जिला अस्पताल में भर्ती कासिम ने आरोप लगाया कि बसपा नेता तौफीक प्रधान के बेटे आफताब ने तीन साथियों के संग उस पर हमला किया। बारादरी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जिला अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय कासिम ने बारादरी पुलिस को बयान दिया कि तौफीक प्रधान के बेटे आफताब ने तीन साथियों आंचल, शब्बू और सोहेल के साथ मिलकर उस पर हमला किया है। पहले इन लोगों ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। उसी वक्त से उससे रंजिश मानते थे। बताया कि आफताब ने उसे कॉल करवाकर घर से बुलाया और फिर उसे घेर लिया गया। उसे चाकू मारा तो उसने हाथ से पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान हाथ कई जगह से कट गया। आरोपियों ने जाने से पहले लात घूंसों से भी उसकी पिटाई की। घायल कासिम के परिजनों ने तत्काल ही घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर भी जाकर जांच की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:14 IST
Bareilly News: युवक को पीटा चाकू मारकर किया घायल, बसपा नेता के बेटे समेत चार लोगों पर आरोप #SubahSamachar
