VIDEO: ट्रक की टक्कर से हुई किशोर की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के डांगोली गांव में रविवार को सड़क पार कर रहे किशोर की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा कर दिया। जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर मांट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और स्थिति को शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को गांव डांगोली निवासी 15 वर्षीय कान्हा पुत्र बालकिशन सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक चालक मौके से गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 14:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: ट्रक की टक्कर से हुई किशोर की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम #SubahSamachar